दिल दहला अब तक इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तारी हुई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं प्रेमचंद यादव की हत्या का केस भी दर्ज हुआ है। इसमें प्रेमचंद यादव का हत्यारोपी उन्हें भी बनाया गया है जिनकी खुद मौत हो चुकी है। प्रेमचंद यादव का हत्या का आरोप मृतक सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी के अलावा 10 साल की बेटी नंदनी और 15 साल के बेटे को हत्यारोपी बनाया गया है। लेकिन इन सभी हत्यारोपियों की मौत हो चुकी है। सीएम योगी खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बुल्डोजर एक्शन की तैयारी शुरू हो चुकी है। जल्द ही देवरिया में यूपी सरकार का और बड़ा एक्शन देखने के मिल सकता है।