UP के माफियाओं की Eid क्यों हुई फीकी ?

पूरा देश ईद की जश्न में डूबा हुआ है, लेकिन उत्तर प्रदेश के माफियाओं के लिए ये ईद अब तक कि सबसे बुरी ईद साबित हो रही है. कभी जेल में भी ईद पार्टी करने वाले न आज बकरे की कुर्बानी दे पाएं हैं और न ही बिरयानी का लुत्फ उठा पाए हैं.