उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, अविनाश मिश्रा की जिंदगी पर आधारित एक वेब सीरीज बनी है, जिसका नाम ‘इंस्पेक्टर अविनाश‘ है. ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर रिलीज हो गई है. मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा इसमें इंस्पेक्टर अविनाश का रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस उर्वसी रौतेला अविनाश मिश्रा की पत्नी का रोल अदा कर रही हैं.‘इंस्पेक्टर अविनाश’ का डायरेक्शन नीरज पाठक ने किया है. सीरीज की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है.