UP Madarsa Survey में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. अब तक जिन जिलों में जांच हुई है, उनमें 5,140 मदरसे बिना मान्यता के चलते पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि बिना मान्यता के चलने वाले ज्यादतर मदरसे बिहार और नेपाल के बॉर्डर पर बने हैं. #UPMadarsa #UPMadarsaSurvey#TimesNowNavbharatOriginal