उत्तर प्रदेश में Meerut के थाना ब्रह्मपुरी इलाके में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 400 गरीब Hindu परिवारों के जबरन धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने अब तक 8 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है. आरोप है कि इन Hindu परिवारों को लालच देकर जबरन Christian बनाया गया.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals