UP के Meerut में 400 Hindu परिवारों का धर्मांतरण ! क्या है पूरा मामला जानिए

उत्तर प्रदेश में Meerut के थाना ब्रह्मपुरी इलाके में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 400 गरीब Hindu परिवारों के जबरन धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने अब तक 8 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है. आरोप है कि इन Hindu परिवारों को लालच देकर जबरन Christian बनाया गया.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals