UP में Muslims को जोड़ने के लिए BJP कर रही ये कवायद

2024 के लोकसभा चुनाव में BJP उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिलाना चाहती है. लेकिन पार्टी जानती है कि यूपी में 80 सीटें बिना Muslims का साथ लिए नहीं हासिल की जा सकती है. लिहाजा पार्टी ने यहां मुसलमानों पर खास फोकस करने का लक्ष्य रखा है. यूपी में मुसलमान विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का वोटबैंक माने जाते हैं. बीजेपी विपक्ष के इसी वोट बैंक में सेंध लगाना चाहती है. इसके लिए बीजेपी यहां 5सूत्रीय फॉर्मूले पर काम कर रही है. बीजेपी की यह सारी कवायद राज्य के 20 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं का दिल जीतने को लेकर है, जो दो दर्जन से ज्यादा जिलों की सियासत पर प्रभाव डालते हैं. यदि पार्टी की यह रणनीति काम कर गई तो यह लोकसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित हो सकता है.