UP में का बा गीत से मशहूर हुईं Neha Singh Rathore को UP Police का Notice

यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त 'यूपी में का बा' गाना काफी पॉपुलर हुआ था.अपने एक खास अंदाज में ये गीत गाने वाली Neha Singh Rathore उस वक्त काफी चर्चा में आ गई थीं. सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों की डिबेट में वो दिखाई देने लगीं. अब एक बार फिर उनकी चर्चा हो रही है. दरअसल, नेहा सिंह के नए गाने 'यूपी में का बा'- पार्ट 2 के लिए यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है. उनसे 7 सवालों के जवाब मांगे गए हैं. नेहा पर आरोप है कि वो अपने गाने से समाज में नफरत फैला रही हैं. 3 दिन के अंदर नेहा को इन सवालों के जवाब देने होंगे.सबसे पहले जानिए यूपी पुलिस की तरफ से नेहा सिंह को दिए गए नोटिस में क्या है.