Upendra Kushwaha ने Rahul Gandhi की शादी की बात पर Nitish Kumar की चुटकी ली है. 23 जून को पटना में जब विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई थी उसमें RJD Chief Lalu Prasad Yadav यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दी थी. 23 जून को बैठक के बाद जब संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई तो उसी दौरान लालू यादव ने राहुल गांधी की शादी की बात छेड़ दी थी. लालू यादव के इसी बयान पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी भी गलतफहमी में न रहने और लालू यादव के बयान पर चिंतन करने की सलाह दी है.