बिहार में जेडीयू से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. जेडीयू से इस्तीफा देकर उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल यानी आरएलजेडी बनाई है. वे इस पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. अब उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार ने वाई प्लस की सिक्योरिटी दी है.