US Visit पर जाएंगे PM Narendra Modi रिश्तों में आएगी गर्माहट !

PM Narendra Modi को US से उनके मित्र Joe Biden का न्योता आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मोदी को राजकीय यात्रा पर बुलाया है. संभावना है कि पीएम मोदी इस साल जून या जुलाई में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि भारत ने इस न्योते को स्वीकार भी कर लिया है. हालांकि इस बारे में स्पष्ट नहीं बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी को यह निमंत्रण कब दिया गया? फिलहाल दौरे की तारीख भी तय नहीं हुई है.