उत्तराखंड के उत्तरकाशी की टनल में कई दिनों से फंसे 40 मजदूर अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। उन्हें टनल से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। वायुसेना के विमान के ज़रिए दिल्ली से लाई गई अमेरिकी ड्रिलिंग मशीन टनल में फिट की गई है। वहीं दूसरी तरफ इस टनल से मलबा हटाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि अब इस बचाव अभियान में थाईलैंड और नॉर्वे के उन एक्सपर्ट्स की भी सहायता ली जा रही है। जिन्होंने साल 2018 में थाईलैंड की एक गुफा में फंसे बच्चों को निकालने में मदद की थी।