Uttarkashi Inside Tunnel Ground Report: बड़कोट टनल के अंदर से Exclusive Report
Uttarkashi Inside Tunnel Ground Report:उत्तरकाशी टनल हादसे को 10 दिन हो चुके हैं.ग्राउंड जीरो पर टाइम्स नाउ नवभारत की टीम लगातार डटी हुई है.हमारे संवाददाता अभिषेक सिन्हा और बरखा शर्मा वहां से पल-पल की रिपोर्ट भेज रहे हैं...अभिषेक और बरखा... बड़कोट सुरंग पहुंचे और उसके अंदर से उन्होंने ये समझाने की कोशिश की के आखिर टनल की दुनिया होती कैसी है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited