Uttarkashi में जल्द पूरा नहीं हुआ Rescue Operation तो आ सकती है ये बड़ी दिक्कत !

उत्तरकाशी में पिछले 6 दिनों से टनल में फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए कई रेस्क्यू टीमें युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं। 12 नवंबर यानी दिवाली के दिन जब ये हादसा हुआ था तभी से ये सभी लोग टनल से निकलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। फिलहाल 24 मीटर तक ड्रिल के काम को पूरा कर लिया गया है। लेकिन फिर से कुछ मुश्किलें आने लगी हैं, टनल में लगे सरिये की वजह से खुदाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा नहीं होता है तो इन मजदूरों को कई परेशानी होनी शुरू हो सकती है। इन परेशानियों में मुख्य तौर पर लगातार ऑक्सीजन की कमी से बेहोश होना, खाने की कमी से हालत बिगड़ना, लाइट और ठंड की वजह से हाइपोथर्मिया की समस्या आ सकती है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited