उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में 41 मजदूरों को फंसे हुए आठ दिनों का समय बीत चुका है। कई रेस्क्यू टीमें मजदूरों को टनल से सुरक्षित निकालने में लगी हुई हैं। कई कोशिशों के बाद भी अभी तक एक भी मजदूर को सुरंग से बाहर नहीं निकाला जा सका है। कभी कुछ तकनीकी दिक्कत या कभी लैंडस्लाइड की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा है। वहीं अब रेस्क्यू के लिए इंदौर से एक बड़ी ड्रिलिंग मशीन उत्तरकाशी मंगाई गई है, जिससे लंबी सुरंग को खोदकर फंसे हुए मजदूरों की जान बचाई जा सकती है।