Uttarkashi Tunnel Latest Breaking :उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मज़दूरों को निकालने का काम तेज कर दिया गया है. 12 नवंबर से मज़दूर टनल में फंसे हुए हैं.इस बीच एक ही सवाल बरकरार है कि इन मज़दूरों को टनल से कब बाहर निकाल लिया जाएगा. सेना से लेकर विदेश से आए टनल एक्सपर्ट्स इस मिशन में जुटे हैं. अब ड्रिलिंग की नई तकनीक अपनाई जा रही है और वो है वर्टिकल ड्रिलिंग. यानी टनल के ऊपर से ड्रिल करके मज़दूरों तक पहुंचना.वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए भारी भरकम ड्रिल मशीन 21 नवंबर को साइट पर पहुंची.इस मशीन के आने के साथ ही उम्मीदें भी बढ़ गईं कि अब वर्टिकल ड्रिलिंग के जरिए मज़दूरों तक पहुंचा जा सकेगा और उसके बाद उन्हें एक-एक कर बाहर निकालने का सिलसिला भी शुरू हो सकेगा.