Uttarkashi Tunnel Latest Update: टनल में फंसे 41 मज़दूरों को जानिए अब कैसे लाया जाएगा बाहर ?

Uttarkashi Tunnel Latest Update:उत्तरकाशी की सिल्कयारा टनल में पिछले 16 दिन से 41 मज़दूर फंसे हुए हैं. अबतक उन्हें निकालने की जो भी कोशिशें हुईं वो नाकाम साबित हुई हैं अब वर्टिकल और मैनुअल ड्रिल के जरिए मज़दूरों को बाहर निकालने पर काम हो रहा है.