Uttarkashi Tunnel Latest Update: टनल में फंसे 41 मज़दूरों के परिजनों के सब्र का बांध टूटा !

Uttarkashi Tunnel Latest Update:उत्तरकाशी की सिल्कयारा टनल में 12 नवंबर से 41 मज़दूर फंसे हुए हैं. अबतक उन्हें निकालने की जो भी कोशिशें हुईं वो नाकाम साबित हुई हैं अब वर्टिकल और मैनुअल ड्रिल के जरिए मज़दूरों को बाहर निकालने पर काम हो रही है. अंदर फंसे मज़दूरों के परिजनों से हमने बात की सुनिए उनका क्या कहना है

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited