Uttarkashi Tunnel Mandir :उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल हादसे को हुए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. टनल में अब भी 41 मज़दूर फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत कई नागरिक सुरक्षा बलों के जवान जुटे हुए हैं. टनल हादसे को लेकर गांववालों का मानना है कि सुरंग ढहने के पीछे स्थानीय देवता बाबा बौखनाग का प्रकोप है.