उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों को निकालने के लिए पिछले 8 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई सफलता नहीं मिली है।कई वैज्ञानिक, इंजीनियर, देश-विदेश के टनल एक्सपर्ट्स के साथ-साथ कई टेक्लिकल टीमें भी लगी हुई हैं। वहीं इस मामले पर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय भी नजर बनाए हुए है। मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने बताया कि मजदूरों को निकालने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।