पिछले 13 दिनों से उत्तरकाशी की Silkyara Tunnel में 41 मजदूरों को निकालने के लिए कई कोशिशें की जा चुकी हैं। अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आज रात तक मजदूरों को टनल से बाहर निकाल लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आज सुबह 11 बजे से ड्रिलिंग का काम भी शुरू हो चुका है। ड्रिलिंग के साथ-साथ रेस्क्यू टीम ने और भी प्लान तैयार कर रखे हैं और अगर ड्रिलिंग में कोई दिक्कत आती है तो बाकी प्लान के हिसाब से इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जाएगा।