Uttarkashi Tunnel News: कैसी होती है टनल की दुनिया ? Tunnel से Super Exclusive रिपोर्ट

Uttarkashi Tunnel Video: उत्तरकाशी टनल हादसे को 10 दिन हो चुके हैं.टनल में फंसे 41 मज़दूरों का सब्र जवाब दे रहा है लेकिन बाहर मौजूद ऑपरेशन जिंदगी से जुड़ी टीम मज़दूरों का हौसला बनाए हुए है.पाइप के जरिए टनल में फंसे मज़दूरों का हाल-चाल लिया जा रहा है. हमारे संवाददाता अभिषेक सिन्हा और बरखा शर्मा वहां से पल-पल की रिपोर्ट भेज रहे हैं.अभिषेक और बरखा. बड़कोट सुरंग पहुंचे और उसके अंदर से उन्होंने ये समझाने की कोशिश की के आखिर टनल की दुनिया होती कैसी है...टनल से जुड़ी बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया...