उत्तरकाशी की सिल्कयारा टनल में फंसे मजदूर अब किसी भी वक्त बाहर निकाले जा सकते हैं। मजदूरों को टनल से निकालने के बाद सबसे पहले उनका हेल्थ चेकअप किया जाएगा। बता दें कि पिछले 11 दिनों से टनल के अंदर 41 मजदूर फंसे हुए हैं। मजदूरों को निकालने के लिए कई रेस्क्यू टीम कोशिश कर रही हैं। वहीं इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर पीएम मोदी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं और पल पल की अपडेट ले रहे हैं।