उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए भारतीय सेना ने अब मोर्चा संभाल लिया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जी-जान से जुट गई है। मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए 320 मीटर का एक ट्रैक बनाया जा रहा और इसे बनाने की जिम्मेदारी सेना ने ली है। टनल से मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना युद्धस्तर पर काम कर रही है। बता दें कि 320 मीटर ट्रैक को बनाने के लिए सेना के करीब 150 जवान लगे हुए हैं। हालांकि ऐसी उम्मीद भी जताई जा रही है कि 320 मीटर खुदाई से पहले ही मजदूरों को टनल से निकालने में सफलता मिल सकती है।