Uttarkashi Tunnel Rescue : खत्म होने वाल है इंतजार, Tunnel से बाहर निकलेंगे मजदूर !
मजदूरों को टनल से बाहर निकालने के लिए वहां मौजूद रेस्क्यू टीम ने पूरी ताकत झोंक दी है। जानकारी के मुताबिक ड्रिलिंग के दौरान फंसी ऑगर मशीन के हिस्सों को भी कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काटकर निकाल लिया गया है। टनल के बाकी हिस्सों को खोदने के लिए रैट माइनर्स दिन-रात लगी हुई है। मैनुअल ड्रिलिंग जैसे-जैसे हो रही है वैसे ही ऑगर मशीन से 800 मिमी व्यास के पाइप को अंदर धकेला जा रहा है। और बिना किसी रूकावट के ये काम चलता रहा तो जल्द ही टनल में फंसे मजदूर खुले आसमान के नीच होंगे।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited