Uttarkashi Tunnel Rescue Update: Vertical Drilling में लगेंगे चार दिन, लंबा हो गया इंतजार

Uttarkashi Tunnel Rescue Update: मजदूरों को बाहर निकालने के लिए Vertical Drilling की तैयारी की जा रही है. Vertical Drilling में चार दिन लगने की संभावना है, जिससे मजदूरों के बाहर निकलने का इंतजार लंबा होता जा रहा है. सुरंग के ऊपर एक दूसरे से 14 मीटर की दूरी पर दो ड्रिलिंग का काम चल रहा है. पहले वर्टिकल ड्रिलिंग की चौड़ाई 200 मिलीमीटर है तो दूसरी वर्टिकल ड्रिलिंग की चौड़ाई 1.2 मी है. पतली बोरिंग से पहाड़ की सतह से लेकर सुरंग की सतह तक की जमीनी बनावट का डाटा मिल रहा है. तो वहीं दूसरी मोती बोरिंग से बचाव का एक रूट बनाकर सुरंग तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है ताकि इसके जरिए फंसे हुए मजदूरों को हार्नेस लगाकर ऊपर खींच लिया जाए.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited