पिछले कुछ वक्त से इंटरटेरमेंट इंडस्ट्री से लगातार बुरी ख़बरें आ रही हैं। चाहे वो बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब ससुराल सिमर का फेम वैशाली ठक्कर के सुसाइड के बाद से आम लोग सकते में हैं। आखिर क्या वजह है कि मायानगरी मुंबई सुसाइड का हॉटस्पॉट बनती जा रही है।#TimesNowNavbharatOriginals#VaishaliThakkarSuicideCase