Valentines Day 2023 पर मिलिए NDRF के Romio Juliet से जो Turkey Earthquakes में बचा रहे जान

रोमियो और जूलियट मोहब्बत के दो किरदार जो शेक्सपियर के नाटकों से निकल कर मुहावरों में शुमार हो गए। मोहब्बत के दिन यानी वैलेंटाइन डे पर हम आपको इंडियन रोमियो जूलियट से मिलवाते हैं जिनसे आपको वाकई मोहब्बत हो जाएगी। ये काम ही ऐसा कर रहे हैं। तुर्की में भूकंप के मलबे के नीचे दबे लोगों की जान बचा रहे हैं रोमियो और जूलियट।