Varanasi का कैंट रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, 800 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को एक और बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी के निर्देश पर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही वाराणसी रेलवे स्टेशन की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन स्टेशन में होगी। बनारस दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने वाराणसी रेलवे स्टेशन के री-स्ट्रचर का खाका खींचा। लगभग आठ सौ करोड़ रुपए की लागत रेलवे का पुनर्निर्माण किया जायेगा। इसके तहत वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ स्टेशन के आगे की डिजाइन भी बदली जायेगी। काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के तहत रेलमंत्री ने काशी और तमिलनाडु के बीच नई ट्रेन चलाने की भी घोषणा की।