Varanasi के सबसे बड़े चर्च में लिखी मंदिरों के शद्धिकरण की बात, विरोध में उतरे हिंदूवादी संगठन | Hindi News
वाराणसी में चर्च की दीवारों पर मंदिरों को लेकर विवादित टिप्पणी की गई है. चर्च में मंदिरों के शुद्धिकरण तक की बात लिखी गई है. इस विवादित टिप्पणी पर हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई है. और संगठनों ने चर्च के फादर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है. मामले को बढ़ता देख विवाद पर चर्च प्रशासन की सफाई भी सामने आई है.#varanasichurch#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited