वाराणसी में चर्च की दीवारों पर मंदिरों को लेकर विवादित टिप्पणी की गई है. चर्च में मंदिरों के शुद्धिकरण तक की बात लिखी गई है. इस विवादित टिप्पणी पर हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई है. और संगठनों ने चर्च के फादर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है. मामले को बढ़ता देख विवाद पर चर्च प्रशासन की सफाई भी सामने आई है.#varanasichurch#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals