मुगल आक्रांता औरंगजेब की क्रूरता को बयां करता ये है काशी का लाट भैरव मंदिर. लाट भैरव मंदिर काशी के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। सैकड़ों श्रद्धालु हर रोज यहां दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं। लेकिन इन सबके बावजूद बाबा लाट भैरव खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginal