Varanasi के लिए PM Modi का Vision, टेंट सिटी के साथ-साथ रीवर क्रूज की देंगे सौगात

किसी चीज को देखने का सबका अपना अलग नजरिया होता है, जैसे आप किसी चीज को बेकार या कबाड़ मानकर अनदेखा कर देते हैं लेकिन कोई और व्यक्ति उसी चीज में अपना फायदा देख लेता है इसे ही Vision का फर्क कहते हैं। ऐसे लोगों को Visionary कहा जाता है.नरेंद्र मोदी भी ऐसा ही Vision रखते हैं, वो किसी प्रोजक्ट के प्रपोजल को या किसी जमीन को बेकार मानकर अनदेखा नहीं करते, वो अपने विजन से नई संभावनाएं तलाशते हैं.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited