Varanasi में अनुसूचति जाति के नेता के घर S Jaishankar ने खाया खाना, क्या कहा?
जी-20 की बैठक के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर वाराणसी दौरे पर हैं. रविवार सुबह विदेश मंत्री ने भाजपा नेताओं के साथ अनुसूचति जाति की बूथ अध्यक्ष सुजाता के आवास पर नाश्ता किया. मीडिया से बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा कि नाश्ता काफी स्वादिष्ट था.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited