Varanasi को Smart City बनाने की दिशा में बड़ा कदम

काशी को Smart City बनाने की दिशा में एक के बाद एक बड़े कदम उठाए जा रहे हैं.वाराणसी की गंगा में चलने वाली 80% नावें CNG युक्त हो चुकी हैं. यहां देश का पहला फ्लोटिंग CNG स्टेशन भी है.