धार्मिक नगरी काशी में लोक आस्था के महापर्व डाला छठ का उत्साह देखने को मिला है। नहाए खाए से शुरू होने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होता है। वाराणसी में लोक आस्था के महापर्व पर गंगा जमुनी तहजीब मिसाल पेश करने वाली तस्वीर दिख रही है। मुस्लिम गायक मासूम अली अपनी गायकी के माध्यम से छठ के गीत गाकर कट्टरपंथियों को भी संदेश देने का काम कर रहे हैं। वाराणसी के गंगा घाट पर नाव पर सवार होकर मासूम अली पूरे हिंदू वेशभूषा में छठ पूजा के रंग में रंगे हुए दिख रहे हैं । और अपनी गायकी के माध्यम से छठ गीत गाकर छठ की छटा बिखेर रहे हैं।#TimesNowNavbharatOriginals