Varanasi के धौरहरा मस्जिद पर झंडा फहराने के लिए अड़े हिंदू संगठन, पहुंची पुलिस

वाराणसी में हिंदू संगठन के कुछ लोग मस्जिद पर तिरंगा फहराने पर अड़ गए. उन लोगों ने झंडा फहराने के लिए बकायदा एक जुलूस निकाला. वह शहर के टाउनहॉल से निकलकर धौरहरा मस्जिद पर झंडा फहराने जा रहे थे. ये मस्जिद पुरातत्व विभाग के अधीन आता है.