Varun Gandhi को Congress में लाने में Priyanka Gandhi की क्या होगी भूमिका ?

Varun Gandhi को Congress में लाने में Priyanka Gandhi की भूमिका मानी जा रही है. Rahul Gandhi के बयान से निराश वरुण गांधी ने कांग्रेस के रास्ते बंद होता देख समाजवादी पार्टी के साथ अपनी नजदीकी बढ़ाना शुरु कर दिया है.हालांकि सियासी हलकों मे यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस के दरवाजे उनके लिए पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं.अपनी चचेरी बहन प्रियंका गांधी से उनके अच्छे रिश्ते और यूपी में कांग्रेस की हालत की वजह से कहा जा रहा है कि वरुण गांधी के कांग्रेस में आने की संभावाएं अब भी बनी हुई है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited