Varun Gandhi और Rahul Gandhi के बीच तल्खी की क्या है वजह?

बीजेपी नेता Varun Gandhi पिछले कुछ समय से अपनी पार्टी से नाता तोड़ने और कांग्रेस से रिश्ता जोड़ने को लेकर एक के बाद एक कई संदेश दे रहे थे. ऐसा लग रहा था कि वे जल्दी ही कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. लेकिन उनके चचेरे भाई और कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने अपने वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वरुण गांधी पर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि वरुण और मेरी विचारधारा मेल नहीं खाती है. लोग यह जानना चाहता हैं कि आखिर राहुल गांधी की इस तल्खी की वजह क्या है?