Viral News: Indore के इस Gurudwara में क्यों नमाज पढ़ रही हैं लड़कियां ?
Updated Feb 16, 2023, 06:29 PM IST
भारत में मजहब को लेकर कोई बैर नहीं है इस बात को दर्शाता ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो इंदौर के बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे का है जहां दूसरे शहर से आईं तकरीबन 30 लड़कियों ने किसी धर्मशाला या होटल में रुकने की जगह गुरुद्वारे में ठहरना सही समझा.