सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा नोट जमकर वायरल हो रहा है. धमकी भरे नोट में लिखा गया है कि 'करिश्मा मेरी है, बारात लेकर मत आना...बारात श्मशान बना दूंगा... जिसकी खूब चर्चा हो रही है. बता दें, ये मामला यूपी के हापुड़ के सिंभावली कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव का है जहां किसी लड़की या दुल्हन नहीं बल्कि एक दूल्हे के घर के बाहर ये धमकी भरा नोट चिपका हुआ मिला. इस नोट के मिलते ही दूल्हे जय सिंह ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.#timesnownavbharatoriginals #hindinews #hapur