Viramgam Seat से सियासी रण में उतरेंगे Hardik Patel, क्या BJP को दिला पाएंगे जीत |Hindi News

BJP ने Gujarat Election में Hardik Patel को Viramgam Seat से उतारा. यह सीट Congress का गढ़ माना जाता है. बीजेपी पिछले दो बार से चुनाव नहीं जीत पाई है. इस लिहाज से पटेल के कंधों पर बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराने की बड़ी जिम्मेदारी डाल दी है. यानी जिस कांग्रेस से उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी शुरू की अब उसके खिलाफ ही उन्हें अपनी ये सियासी लड़ाई लड़नी है. विरमगाम सीट को पटेलों का गढ़ माना जाता है. हार्दिक पटेल यहीं के रहने वाले हैं और इसी सीट से टिकट का दावा कर रहे थे. #HardikPatel #HardikPatelBjpCandidateViramgam #GujaratAssemblyElection2022 #BjpGujaratElection #TimesNowNavbharatOriginal

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited