Virat Kohli की 50th Century पर Sachin Tendulkar और Anushka Sharma के Expression हुए Viral

विराट ने 50वां शतक बनाने के बाद अपने जश्न में झुक कर सचिन को सम्मान भी दिया। सचिन सचिन के नारे को विराट विराट के नारे में बदलते हमने देखा है। वहीं अनुष्का को किया गया विराट का खास इशारा भी वायरल हो गया है।