Virupaksha Temple को लेकर विवादों में फंस गए हैं Karnataka के CM Siddaramaiah. उनके एक कार्यक्रम की वजह कर्नाटक के ऐतिहासिक विरुपाक्ष मंदिर के अंदर कथित तौर पर ड्रील मशीन का इस्तेमाल करने को लेक बखेड़ा खड़ा हुआ है. 2 नंवबर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कन्नड़ ज्योति समारोह में हिस्सा लेने के लिए इस मंदिर में आए थे. इस दौरान एक झंडा बांधने के लिए कथित तौर पर गेट पर कीलें लगाने के लिए वहां ड्रील की गई थीं. इस वजह से मंदिर के उत्तर की ओर एक गेट को नुकसान पहुंचा है और यही कारण है कि Archaeological Survey of India यानी ASI ने कर्नाटक बंदोबस्ती विभाग को नोटिस जारी किया और स्पष्टीकरण मांगा है जो एक सरकारी संस्था है.