Vladimir Putin के आलोचक हों या फिर कट्टर विरोधी, वक्त के साथ सब लगते गए 'ठिकाने' !
Updated Aug 24, 2023, 08:43 PM IST
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ विद्रोह खड़ा करने वाले प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत हो गई. ये मौत हादसा था या साजिश थी ये शायद ही कभी पता चले लेकिन तारीख गवाह है कि पुतिन के आलोचक हों या फिर दुश्मन सभी वक्त बेवक्त ठिकाने लगते गए.