White House की Press Secretary Karine Jean-Pierre का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मीडिया ब्रीफिंग के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर वे खुद भी असहज हो गईं. हालांकि उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधार ली. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ Ajay Banga को वर्ल्ड बैंक के नए प्रेसिडेंट के तौर पर नॉमिनेट किया है. कैराइन जीन-पियरे को इस बारे में मीडिया को सूचना देनी थी. वे ब्रीफिंग के लिए आईं और बोलना शुरू किया. लेकिन इस बारे में बताते समय कैराइन ने President Joe Biden की बजाय पूर्व राष्ट्रपति Barack Obama का नाम ले लिया.