विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO का कहना है कि नई कोविड लहर की आशंकाओं के बीच China में अस्पताल तेजी से भरते दिखाई दे रहे हैं. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि आईसीयू में जो कोरोना के मरीज हैं उनकी अपेक्षाकृत कम संख्या की सूचना दी गई है, लेकिन सब जानते हैं कि आईसीयू में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.चीन की तरफ से जो आंकड़ा जारी किया जा रहा है, वह विशेषज्ञों के अनुमान, मीडिया रिपोर्ट्स, सोशल मीडिया की तस्वीरों और वीडियो से बिल्कुल अलग हैं.