Mastercard के पूर्व सीईओ Ajay Banga वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष बन सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें नॉमिनेट किया है. वे इसके लिए नॉमिनेट होने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं. World Bank के वर्तमान प्रेसिडेंट डेविड मालपास के अप्रैल 2024 से पहले ही पद छोड़ने के ऐलान के बाद उन्हें नॉमिनेट किया गया है.यदि अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष बनते हैं तो ऐसा पहली बार होगा कि दो ताकतवर वित्तीय संस्थाओं पर भारतीय मूल के लोगों का दबदबा बढ़ेगा. आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्ट बन चुकी हैं.