नई संसद के पहले ही दिन आज सदन में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी के बयान पर जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, कांग्रेस नेता ने अपने भाषण के दौरान दावा किया कि मनमोहन सिंह सरकार के दौरान जो महिला आरक्षण बिल संसद में पेश किया गया था, वो अभी तक जिंदा है. अधीर के इस बयान के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता के दावे को गलत बताया और इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया.