महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों से पास हो गया है. इस बिल के पास होने के बाद बीजेपी जश्न मना रहा है. दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने भी बिल के पास होने के बाद पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने बताया कि बिल पास होने के साथ ही उनकी मां की एक भविष्यवाणी भी सच हो गई है.