Women's Reservation Bill : Pm Modi ने देश की राजनीति बदलने की कर दी घोषणा . संसद के विशेष सत्र में दूसरे दिन सत्र की कार्यवाही आज से शुरू हो चुकी है. New Parliament Building में अपना पहला भाषण देते हुए पीएम मोदी ने क्रांतिकारी महिला आरक्षण विधेयक लाने की घोषणा की और कहा कि संसद और विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पेश किया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश की माताओं, बहनों और बेटियों को नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं सभी माताओं, बहनों, बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि हम इस विधेयक को अमल में लाने के लिए संकल्पित हैं।